मुंबई: वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से निर्देशन के मैदान में कदम रखने जा रहे आर्यन खान को अपना लीड हीरो मिल गया है। आर्यन काफी दिनों से ऐसे अभिनेता की तलाश कर रहे थे, जो उनकी सीरीज में मुख्य किरदार के रोल में फिट बैठ सके। इसके लिए उन्होंने कई अभिनेताओं का ऑडिशन भी लिया था। अब लक्ष्य लालवानी के रूप में उनकी तलाश पूरी हो गई है। कई टीवी शोज में नजर आ चुके लक्ष्य लालवानी आर्यन खान की इस वेब सीरीज में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ फिल्म इंडस्ट्री पर ही बेस्ड होगी, जिसमें स्टार बनने और अपनी पोजीशन को बरकरार रखने की जद्दोजहद को दिखाया जाएगा। 6 एपिसोड वाले इस सीरीज की कहानी भी खुद आर्यन खान ने ही लिखी है। उनकी इस सीरीज में खुद शाहरुख खान और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस में हो रहा है। जो शाहरुख और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी है।