मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) अभिनेता (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी 534 अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) की शूटिंग में व्यस्त हैं। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पल्लवी जोशी प्रोड्यूस कर रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर अपने दयालु, उदार और मेहनती दोस्त से मिले। जिससे मिलकर उन्हें काफी खुशी हुई। अनुपम खेर के ये मेहनती दोस्त कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) है।
जो कोरोनाकाल से जरूरतमंद लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। एक्टर अनुपम खेर और सोनू सूद की मुलाकात मुंबई के सन-एन-सैंड होटल में हुई। जहां उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाई। जिसकी एक तस्वीर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अनुपम खेर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों स्टार्स कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘दयालु और उदार सोनू सूद से मिलकर बहुत खुशी हुई! छोटे शहरों से आए दो मेहनती दोस्त!’
यह भी पढ़ें
अब उनके इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेहनत देर से ही सही लेकीन मंजिल से जरूर मिलाती ही है! आप दोनों के बहुत बड़े फैन हम आपसे प्यार करते हैं।’
बता दें कि सोनू सूद भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। कभी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने के लिए तो कभी मस्ती मजाक के लिए। कुछ दिनों पहले सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें राजस्थान के जैसलमेर में लोक कलाकारों के साथ ‘केसरिया बालम, आवो नी पधारो म्हारे देश’ लोकगीत गाते हुए देखा गया था साथ ही वो इस लोकगीत पर हारमोनियम बजाते हुए भी नजर आए थे। उनका ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आया था।