brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | तारक मेहता की एक और एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-‘वो सबको कुत्ते की तरह ट्रीट करता है’


तारक मेहता की एक और एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-‘वो सबको कुत्ते की तरह ट्रीट करता है’

मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकस असित मोदी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद इस शो में काम कर चुकी मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘वो खुद को भगवान समझता है और शो में काम करने वाले कलाकारों को कुत्ते की तरह ट्रीट करता है।’

बता दें कि इस शो में ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए है। एक्ट्रेस ने असित कुमार मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हेड सोहेल रहमानी और एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें

जेनिफर के बाद मोनिका भदौरिया ने भी इस शो में काम करने के दौरान हुए अनुभवों को मीडिया के साथ साझा किया है। उनके मुताबिक, ‘जो इस शो में काम कर रहे हैं,वे लोग कभी भी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ नहीं बोलेंगे। उनसे एक बॉन्ड साइन कराया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि आपको मीडिया में शो के मेकर्स के खिलाफ कुछ भी उल्टा-सीधा नहीं बोलना है। जेनिफर जी ने भी उस वक्त कुछ नहीं बोला जब कई एक्टर्स शो छोड़कर गए थे। आज उनके साथ गलत हुआ तो वो बोलीं। सबको अपनी जॉब बचानी होती है।’

मोनिका के मुताबिक, ‘असित मोदी खुद को भगवान मानते हैं। उनकी प्रोडक्शन टीम तो उनसे भी आगे है। यहां जिसे देखो वो बदतमीजी से बात करता है। सोहेल रहमानी वहां सबसे बदतमीज इंसान है।’

गौरतलब है कि मोनिका भदौरिया ने साल 2013 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बाघा की प्रेमिका बावरी का किरदार निभाया था। इससे पहले वो टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ और ‘सजदा तेरे प्यार में’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हालांकि मोनिका को पॉपुलैरिटी  ‘तारक मेहता’ के बावरी से ही मिली। फिलहान मोनिका भदौरिया एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।





Source link

Leave a Comment