brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Politics:आनंद मोहन का Bjp पर तंज; बोले- अगर शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए तो वह डूब मरे – Anand Mohan Taunt On Bjp; Says Top Leader Of Party Is Scared Of Person Who Has Been In Jail For 16 Years


Anand Mohan taunt on BJP; Says top leader of party is scared of person who has been in jail for 16 years

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन व अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद पहली बार शिवहर संसदीय क्षेत्र के पताही पहुंचे। यहां वह एक बार फिर अपने पुराने तेवर के नजर आए। इस दौरान नाम न लेते हुए वह बीजेपी पर खूब हमलावर नजर आए। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और राजद प्रमुख लालू यादव से दोस्ती की बात कही। आनंद मोहन ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि कुत्ता बधिया करना है, जब कुत्ता बधिया करने चले हैं तो 14 सुई पेट में लेनी होंगी। हम तैयार हैं इसके लिए। आज तक हम किसी से लड़े नहीं हैं, लेकिन जो भी हम से लड़ा उसे छोड़ा भी नहीं है। हम से कोई क्या साजिश करेगा, 17 साल की उम्र में ही हमने साजिश से दोस्ती कर ली। आनंद मोहन ने उक्त बातें पताही के हाई स्कूल के मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहीं। वहीं, 23 नवंबर को पटना आने का न्यौता भी दिया।

रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले यह कार्यक्रम का आयोजित किया था। इसे शिवहर विधायक चेतन आनंद, एमएलसी महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री दशई चौधरी, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सुभाष सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। उन्होंने पहली बार अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ मोतिहारी के सीमा में प्रवेश किया। जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचने के बाद आनंद मोहन ने गांधी स्मारक में पुष्प अर्पित किए। उसके बाद आनंद मोहन का काफिला पताही पहुंचा। फिर पताही हाईस्कूल के मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे। जहां आनंद मोहन बिना नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह पर खूब हमला किया। वहीं, प्रेस मीडिया को भी नसीहत दी।

जेल से रिहा होने के मामले पर सवाल उठाने वालों को आनंद मोहन ने खूब खरी-खोटी सुनाई। विरोधियों को खुले मंच से चैलेंज देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वह मर गया। लेकिन उन लोगों ने बहुत गलत नंबर डायल कर दिया है, जिसका जबाब आगामी 23 नवंबर को मिलेगा।  पटना को पाट नहीं दिया तो मेरा नाम भी आनंद मोहन नहीं।

‘लालू यादव ने तो माफ कर दिया, लेकिन तुम नहीं कर पाए’

आनंद मोहन ने कहा कि लालू यादव से हम लड़े। हम वो लोग हैं, जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं। और गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं। लालू यादव ने तो माफी दे दी। लेकिन तुम माफ नहीं कर पाए। क्यों माफ नहीं किए, सवाल तो पूछूंगा। लेकिन इतिहास माफ नहीं करेगा। साथ नहीं देना है, मत दो। आनंद मोहन किसी से डरने वाला नहीं है।

‘मैंने अर्जी तो नहीं लगाई थी’

पूर्व सांसद ने कहा कि एक मित्र ने कहा कि आनंद मोहन से कोई सहानुभूति नहीं है। उसी के शब्द को उसके शीर्ष पर बैठे नेता ने कहा कि आनंद मोहन से मेरी कोई सहानुभूति नहीं है। भाई मैंने अर्जी तो नहीं लगाई थी। आवेदन तो नहीं दिया था कि मुझसे सहानुभूति रखो। वो कहते हैं कि हमारे सैकड़ों एमपी हैं, हमारे हजारों विधायक हैं और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन आप हमारे ठेंगा पर हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी का शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए। उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।



Source link

Leave a Comment