मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गीत ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की। बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए। हमने दो पुरस्कार जीते। हम देश और लोगों के लिए जीते। भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में। ऑस्कर 95। ”
यह भी पढ़ें
निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है।
T 4585 – WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
OSCAR 95— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023
‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता। गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे और डॉक्टर की सलाह पर इन दिनों वह आराम कर रहे हैं। (एजेंसी)