भुवनेश्वर. ओडिशा में बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल, गुरुवार को भुवनेश्वर से पुणे जा रही एयर एशिया की एक फ्लाइट के उड़ान भरते ही उससे एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद फ्लाइट की भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हवाई अड्डा अथॉरिटी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल, फ्लाइट का आकलन किया जा रहा है।
एयर एशिया ने इस पूरी घटना पर कहा, “भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद पक्षी से टकरा गया और विस्तृत निरीक्षण के लिए भुवनेश्वर लौट आई। हम मेहमानों की सेवा कर रहे हैं और अन्य निर्धारित परिचालनों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।”
Flight operating from Bhubaneswar to Pune, suffered a bird-hit after takeoff and returned to Bhubneshwar for detailed inspection. We are attending to guests and taking steps to minimise the impact on other scheduled operations: Air Asia
— ANI (@ANI) March 2, 2023