brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Kidnapping :अगवा दो बच्चों की हत्या के बाद बेतिया से अपहृत दो नाबालिग लड़कियों के लिए चिंता चरम पर – After The Murder Of Two Abducted Children, Concern Is At Its Peak For Two Minor Girls Kidnapped From Bettiah


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पहले बैक टू बैक अपहरण…अब बैक टू बैक दो बच्चों की लाशें मिली। दो हत्या के बाद अब 3 परिवार दहशत में जी रहा है। उन्हें भी किसी बड़े अनहोनी का डर सता रहा है। इनमें दो लड़कियों का परिवार है और तीसरा पटना के डॉ. संजय कुमार का परिवार। दो लड़कियों का अपहरण बेतिया से हुआ था। वहीं डॉक्टर अंतिम बार गांधी सेतु पर देखे गए थे। तीनों अबतक नहीं लौटे। मुजफ्फरपुर के डॉक्टर का बेटा विवेक लौटा तो इन लोगों में आशा की किरण जगी थी लेकिन सहरसा की 6 साल की मासूम और पटना 13 साल के बच्चे की लाश मिलने के बाद अब इनका उम्मीद टूट रहा है। बेतिया की दो-दो बेटियों के अपहरण के बाद लोगों में आक्रोश है। अमर उजाला की टीम ने लोगों से बातचीत की। आइए जानते हैं उनकी प्रतिक्रिया… 

 



Source link

Leave a Comment