brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:मोतिहारी में एक शादी में हथियार लहराते दिखा युवक, आर्केस्ट्रा में डांस कर रही नर्तकी पर तानी पिस्टल – A Young Man Was Seen Waving Arms At A Wedding In Motihari, Pointed Pistol At A Dancer Dancing In Orchestra


A young man was seen waving arms at a wedding in Motihari, pointed pistol at a dancer dancing in orchestra

नर्तकी पर पिस्टल ताने युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में हर्ष फायरिंग करना मानो शौक बन गया है। आए दिन इस तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार वैसे लोगों पर कार्रवाई कर जेल भी भेज रही है। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के दरोगा टोला से सामने आया है। जहां सोमवार को भागीरथी सहनी की बेटी शादी थी। बरातियों के स्वागत के लिए ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था। नर्तकी डांस कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मुंह में सिगरेट दबाए और पिस्टल लहराते हुए डांस करते देखा गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवक ने नर्तकी पर तानी पिस्टल

वायरल वीडियो के मुताबिक, इसी दौरान मुंह में सिगरेट दबाए एक युवक स्टेज पर चढ़ गया। फिर कमर से पिस्टल निकाली और कोक कर डांस करना शुरू कर दिया। तभी एक युवक आकर उसे रोकने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह नहीं माना और उसने भोजपुरी गाने पर डांस कर रही नर्तकी पर पिस्टल तान दी। यह देख वहां मौजूद लोग डर गए। फिर किसी तरह से उसे स्टेज से नीचे उतारा गया। वहां ऑर्केस्ट्रा देख रहे किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हथियार के साथ दिख रहे युवक की हुई पहचान

हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहे युवक की पहचान हो गई है। वीडियो में दिख रहा शख्स सोनालाल साह बताया जा रहा है। जो वहीं का रहने वाला है। यह वही व्यक्ति है जिसने दरोगा सहनी हत्याकांड में आरोपी एक शख्स की गाड़ी चलाई है। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस सोनालाल की तलाश कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद से वह घर छोड़ कर फरार है।

सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ एक युवक का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Comment