brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Question Paper Leak Case | असम प्रश्नपत्र लीक मामले में अलग-अलग शहरों से 22 लोग गिरफ्तार, शिक्षक-छात्र भी नेटवर्क में शामिल


arrested

FILE PHOTO

गुवाहाटी: असम (Assam) में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक (science question paper leaked) होने के मामले में समूचे राज्य से शिक्षकों एवं छात्रों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू (Ranoj Pegu) ने बताया कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने मामले में जारी जांच का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

असम पुलिस ने इस संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया है और अपराध जांच विभाग (CID) को सोमवार को मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया। असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हम प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल लोगों के नेटवर्क और दोषियों का भंडाफोड़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

राज्य के शिक्षा मंत्री ने असम विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मामले मे जांच जारी है, इसलिए मैं इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। पेगू ने सोमवार को कहा था, ‘‘मामले में शिक्षकों के शामिल होने का कोई सवाल नहीं है। प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे जाते हैं और परीक्षा वाले दिन इन्हें परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाता है।’’

यह भी पढ़ें

मंत्री ने लोगों से मामले से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस के साथ साझा करने की अपील की। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (सेबा) की 10वीं की सामान्य विज्ञान की परीक्षा सोमवार को होने वाली थी जिसे प्रश्नपत्र लीक की सूचना मिलने के बाद रविवार रात को रद्द कर दिया गया था। सोमवार को जारी एक अधिसूचना में सेबा ने कहा कि इस विषय की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी। (एजेंसी)





Source link

Leave a Comment