ट्रेन से उतारकर ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सद्भावना एक्सप्रेस से 21 युवक और युवतियां को उतारा है। पुलिस के द्वरा पूछताछ में उनलोगों का कहना है कि सभी पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र के नहर चौक के समीप संचालित हो रहे प्रशिक्षण कैंप में सेल्स की ट्रेनिंग ले रहे थे। कैम्प में एक युवती से यौन शोषण मामले के खुलासे के बाद वहां प्रशिक्षण ले रहे 21 युवक-युवती भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जीआरपी ने सभी को रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस से पकड़ा है।
जीआरपी में महिला हेल्प लाइन के काउंसलर ने की काउंसिलिंग
रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष भी जीआरपी पोस्ट पहुंचकर सभी युवक-युवतियों से पूछताछ किया। फिर रे;ल पुलिस ने रक्सौल थानेदार से भी मामले की जानकारी ली। जिसके बाद रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी से संपर्क कर महिला हेल्प लाइन के काउंसलर को बुलाकर युवतियों का काउंसिलिंग करवाया। घटना की जानकारी जानकारी को भी दी गई। जबतक परिजन जीआरपी नहीं पहुंचते सभी युवतियों को खबड़ा स्थित शांति कुटीर भेज दिया गया है। इसबीच रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता और जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने भी गहनता से मामले में पूछताछ की।